Prime Minister Narendra Modi held a rally on Sunday at Ramlila Maidan in the country's capital, Delhi. During this, PM Modi also targeted the Kejriwal government of Delhi. He said that the government of Delhi is sitting silently on the problem of drinking water. PM Modi said that Delhi government's promises on clean water are false.
देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंन कहा कि दिल्ली की सरकार पीने के पानी की समस्या पर आंख मूंद कर बैठी है. पीएम मोदी ने कहा कि साफ पानी पर दिल्ली सरकार के वादे झूठे हैं.
#NarendraModi #ArvindKejriwal #oneindiahindi